Saturday, October 11, 2014

प्यार की सोशल नेटवर्किंग


ये दौर न्यू टेक्नालाजी का दौर है .........जिंदगी बडी तेज़ी से बदल रही है ....हर रोज़ ...हर पल....तो फिर ऐसे  में प्यार कैसे पीछे रह जाये ..........प्यार किसी ज़माने में बिना देखे होता था....फिर आंखों और इशारों में सिमट आया और धीर धीरे फेसबुक तक पहुंच गया........... आम तौर पर एक दूसरे से मिलने, साथ रहने से प्यार की शुरूआत होती है .......लेकिन आजकल सोशल साइट ने तो प्यार की परिभाषा ही बदल दी है………और प्यार की इन अनोखी दास्तानों को अपने अंजाम तक बखूबी पहुंचा रहा है ....फेसबुक....... अब प्यार करने के लिए सालों का साल का इंतजार नहीं............बस फेसबुक पर फ्रेंड़ रिक्यूएस्ट भेजा...दोस्ती कुबूल हई......चैटिंग शुरू......और....और फिर जन्मों जन्मों तक साथ निभाने के वादे को लेकर अंजाम शादी कर पहुंच गया...... अब प्रेम एसएमएस से शुरू होकर फेसबुक पर परवान चढ़ता है.......

जी हां यही है प्यार की अनोखी दास्तां....आइ रूबरू होते हैं प्यार की इन्ही अनोखी दास्तानों से जहां एक तरफ प्यार के लिए सात जन्मों का वादा करते हुए एक तरफ लोग सात समंदर पार कर आ गये......तो कुछ  दिलों ने हर हाल पर समझौते कर डाले .....तो वहीं दूसरी तरफ प्यार कुछ ऐसी कहांनिया भी हैं जहां ...उम्र की हर सीमा बैमानी हो गई... तो कुछ प्यार की इस सोशल नेटवर्किंग से इतना धोखा खाया कि उन्हें इसकी कीमत जान देकर चुकानी पडी .....चाहे अपनी.... या फिर किसी और की......ऐसी ही एक कहानी है असंध के एक छोटे गांव पोपड़ा के 25 साल के नौजवान मुकेश की......एक दिन चैटिंग में मुकेश को कैलिफोर्निया की एडरियाना पेराल से हो गई....बस फिर क्या था......मामूली सी ये चैटिंग कब प्यार बदल गई दोनों को नही मालूम........फिर एक दिन दोनों ने एक साथ जीने का फैसला लिया.........और एडरियाना सात समंदर पार कर पोपड़ा आ पहुंची........ कैलिफोर्नियां से यहां आई एडरियाना पेराल ने जीन्स का पहनावा छोड़ ठेठ देसी सूट पहन शादी रचा ली......दोनों फेसबुक मित्र जन्मों जन्मों के लिए शादी के बंधन में बंध गए.....ये मामलों पिछले साल 2013 का है.........जन्म से फूलों में एडलियाना एक छोटे से गांव के एक छोटे से घर में मुकेश के साथ आज भी खुशी खुशी जीवन जी रही है.......तो दूसरी तरफ और कहानी है झारखंड की राजधानी रांची की एक लड़की की ........जिसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसे फेसबुक के जरिए विदेशी लड़के से न केवल प्यार हो जाएगा........ बल्कि उसके प्यार में खींचा वह लड़का शादी करने खुद रांची चला आएगा..... अमेरिका में वॉशिंगटन के रहने वाले रेयान माइकल मैकलॉड की फेसबुक पर ही रांची के डोरंडा की रहने वाली शिरीन सानवी अली से मुलाकात हुई ........और यह दोस्ती प्यार में बदल गई...... इस प्यार को पाने के लिए रेयान न केवल रांची आ गया  बल्कि शिरीन को जीवन भर के लिए अपना बनाने के लिए धर्म परिवर्तन कर रेहान अली बन गया........ऐसा नहीं है प्रेम की इस सोशल नेटवर्किंग की कहानी में सात समंदर पार के ही किरदार शामिल नहीं है.......मप्र छत्सीगढ़ में एक ऐसी ही कहानी है जहां बिलासपुर की रहने वाली एक सुशिक्षित लड़की ने मप्र के बडवानी के  एक सब्जी बेचने वाले लड़के को अपने जीवन साथी के लिए  चुना...........और एक बार फिर इन दोनों के बीच की कड़ी बना फेसबुक...... फेसबुक पर दोस्ती, प्यार और शादी की ख्वाहिश लिए छत्तीसगढ़ की 12वीं की छात्रा तुलीशा  बड़वानी पहुंच गई.........पर लड़का तो सब्जी बेचने वाला निकला...लड़के की मां से लेकर पुलिस तक ने हर तरीके से लडकी को समझाना चाहा लेकिन जितेंद्र के प्यार में पागल तुशीला सब्जी बेचने को भी तैयार है.....पूरा मामला महज एक महीने का .........तुशीला बिलासपुर के एक डाक्टर फैमिली की बेटी है..... तो कुछ इसी तरह से एक कहानी  उप्र के शहर बरेली की है........बडवानी,इंदौर,बरेली ऐसे ना जाने कितने छोटे बडे शहर जहां प्यार की सोशल नेटवर्किंग प्यार और समाज के तमाम बंधनों को तोडते हुए जन्मों जन्मो के लिए एक दूजे के हो रह हैं................ये तो वो कहानियां थी जिनमें ना जाने कितने जन्मों के लिए प्रेमियों ने एक- दूसरे से वादे किये और निभाये ............लेकिन इससे परे फेसबुकिया प्यार की कुछ ऐसी भी कहानियां हैं ......जो शुरू तो प्यार के तमाम वादों से हुई लेकिन इन प्यार के वादों की कीमत प्रेमियों को अपनी जान दे चुकानी पड़ी .........ऐसी ही एक कहानी मप्र के जबलपुर शहर की है...जहां प्यार के सोशल नेटवर्किगं में गिरफ्त एक महिला को अपनी जान की कीमत देनी पड़ी......साथ ही उसके प्रेमी ने भी आत्महत्या कर ली.....मामला अप्रेल 2014 का है.......जबलपुर की 42 साल की ज्योति कोरी की तकरीबन ढ़ाई साल से मुजफ्फनगर के एक गांव बचंदा काजन के 25 साल के विनीत से फेसबुक पर दोस्ती थी......कई महीनों से दोनों एक दूसरे से फोन पर बाते करते........चैटिंग करते ....फिर एक दिन अचानक विनीत ज्योति से मिलने जबलपुर आया.........लेकिन ज्योति को देखकर विनीत के होश हवास उड़ .....जिस ज्योति से जीवन भर साथ निभाने का सपना विनीत ने देखा था वो उस समय चकना चूर हो गया पर ज्योति ने बताया की उम्र के इस फासले के आलावा कहा कि  उसके तीन बच्चे भी हैं........विनीत ने अपनें टूटे सपनों  की कीमत ज्योति की जान लेकर पूरी की......प्यार में धोखा खाये विनीत ने अपनी कनपटी पर भी गोली मार ली......और इस तरह से फिसबुकिया प्यार का दुखद अन्त हो गया....ऐसी ना जाने कितनी प्रेम कहानियों का आगाज़ तो फेसबुक से शुरू होकर अपराध में तब्दील हो जाता है..

2 comments:

  1. प्यार में अक्सर लोग पागल हो जाते हैं।

    ReplyDelete
  2. हां अक्सर होता ऐसा ही है

    ReplyDelete