यह उस हर हिस्से की कहानी है जिसने प्रेम करना चाहा, जो प्रेम करना चाहता है, मगर प्रेम कह नहीं सकता। यह उस
झरने की कहानी है जिसने अपना बहाव एक घाट के लिए रोक दिया, और यह सिर्फ कहानी नहीं है, यह वेदना है, तड़प है, रूदन है, यह दो दिलों के मिलकर रूक जाने
और फिर एक-दूसरे के प्रेम में धड़क जाने की दास्तां है। इस कहानी को उस हर हिस्से
से जोड कर देखना चाहिए, जिसके लिए खुशनुमा सुबह से लेकर बैचेन रात तक का सफ़र तय होता है.. जिसकी
जमाई बर्फ के बिना, प्याला अधूरा रह जाता है, जिसे खुश देखने के लिए निगाहें दूर तक, ठहरे हुए पानी गोते खाती है। यह कहानी उस हर आधे
हिस्से का पूरा प्यार है, जिसके बिना आपका मुक्वमल होना नामुमकिन है।Monday, May 4, 2020
दो दिलों के मिलकर रूक जाने और फिर एक-दूसरे के प्रेम में धड़क जाने की दास्तां - अंग्रेजी में कहते हैं।
यह उस हर हिस्से की कहानी है जिसने प्रेम करना चाहा, जो प्रेम करना चाहता है, मगर प्रेम कह नहीं सकता। यह उस
झरने की कहानी है जिसने अपना बहाव एक घाट के लिए रोक दिया, और यह सिर्फ कहानी नहीं है, यह वेदना है, तड़प है, रूदन है, यह दो दिलों के मिलकर रूक जाने
और फिर एक-दूसरे के प्रेम में धड़क जाने की दास्तां है। इस कहानी को उस हर हिस्से
से जोड कर देखना चाहिए, जिसके लिए खुशनुमा सुबह से लेकर बैचेन रात तक का सफ़र तय होता है.. जिसकी
जमाई बर्फ के बिना, प्याला अधूरा रह जाता है, जिसे खुश देखने के लिए निगाहें दूर तक, ठहरे हुए पानी गोते खाती है। यह कहानी उस हर आधे
हिस्से का पूरा प्यार है, जिसके बिना आपका मुक्वमल होना नामुमकिन है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment